गढ़वा, जून 28 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव निवासी एक दलित महिला और उसके परिवार को एक साल बाद भी न्याय नहीं मिला। मामले में कार्रवाई नहीं होने से दबंगों ने दुस्साहस करते हुए गुरुवार को भू-दान में मिली उनकी जमीन की जुताई करा दी। उक्त संबंध में गांव निवासी शंभू रजवार ने लिखित आवेदन थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने आवेदन में जानकारी दी है कि 1966 में भू-दान में उन्हें 1.29 एकड़ जमीन मिली थी। उसका 2007 तक ऑफलाइन रसीद कटा। 2021-22 तक उक्त जमीन का ऑनलाइन रसीद भी उनके पास है। भू-दान से संबंधित सारा कागजात होने के बाद भी गांव के ही आसिफ अंसारी, गुड्डू अंसारी, ईशा अंसारी, इश्हाक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, अली अंसारी, हमाम अंसारी, मारूक अंसारी सहित अन्य लोगों ने पहले भी 6 जून 2024 को उक्त जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर ब...