गंगापार, जून 18 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया में सरकारी जमीन पर हो रहे कार्य के दौरान प्रधान पति पर दबंगों ने हमला कर दिया। ग्राम प्रधान गौहनिया की तहरीर पर घूरपुर थाने में आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि ग्राम पंचायत गौहनिया के ग्राम सभा की भूमि पर एसडीएम बारा ने सीमांकन कराया था। इससे पहले गांव के दबंगों ने उक्त भूमि पर कब्जे की कोशिश की थी। जिसे तहसील प्रशासन ने कब्ज़ा हटाए जाने का निर्देश भी दिया था। मंगलवार को उक्त भूमि का समतलीकरण कार्य कराया जा रहा था। तभी कार्य देखने पहुंचे ग्राम प्रधान पति राजेश साहू वहां कार्य देखने पहुंचे तो उन्होंने अस्थाई कब्जे को भी हटवाना शुरू कर दिया तभी मौके पर लाठी डंडा और सरिया लेकर आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए प्रधान पति पर हमला बोल दिया। जब तक वे अप...