कानपुर, नवम्बर 24 -- कल्याणपुर। पुराने विवाद में खुन्नस पाले एक अस्पताल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैथोलॉजी संचालक को बेरहमी से पीट दिया। पैथोलॉजी संचालक का आरोप है कि अस्पताल मालिक उसके पार्टनर की बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में भी की थी। पीड़ित पक्ष शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। इसी खुन्नस में दबंगों ने पैथोलॉजी संचालक को पीट दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में समझौता कर रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...