फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- शिकोहाबाद। मुहम्मदपुर झुमझुम में दबंगों ने एक परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। घटना में पीड़ित परिवार के लोग घायल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीक्षा यादव पत्नी प्रवेश कुमार निवासी ग्राम मुहम्मदपुर झुमझुम ने शिकायती पत्र में कहा कि उसके जेठ रामब्रेश 28 जनवरी को अपने घर से चन्द्रपाल के चचेरे भाई भप्पी के घर बाइक की चाबी लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में चन्द्रपाल ने गाली गलौज करने लगा। जब पीड़ित ने विरोध किया तो चन्द्रपाल पुत्र रामेश्वर, चन्द्रपाल का बेटा मोनू, भाई वीरेन्द्र के बेटे गोलू ने उसके साथ मारपीट करने लगे। जेठ की चीख पुकार सुनकर पीड़िता व उसके परिजन बचाने पहुँचे तो लोगों ने पीड़िता की सास को लाठी डंडे से बेरहमी से पीट दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि तुम लोग यहाँ...