फिरोजाबाद, जून 26 -- थाना फरिहा क्षेत्र के एक गांव में बिजली का तार जोड़ने गए लोगों पर दबंगों ने हमला बोल दिया। परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। मुकदमा दर्ज करना तो दूर फरिहा पुलिस घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण भी नहीं कराया। पुलिस ने पीड़ित पिता-पुत्र का ही शांति भंग में चालान कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना फरिहा के फाजिलपुर जरैला निवासी रामजीलाल पुत्र पुन्नी सिंह के घर की लाइट ट्रांसफारमर से आती है। ट्रांसफारमर संतोष के घर के निकट सड़क पर रखा हुआ है। संतोष से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। बताया जाता है कि 14 मई को घर की केबल ट्रांसफारमर से हट गई। इस केबल को लगाने के लिए रामजी लाल अपने बेटे प्रेमवीर एवं गांव के सुभाष के साथ ट्रांसफारमर पर गए। आरोप है पुरानी रंजिश में संतोष, उसके ...