प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के ईशनपुर निवासी शरीफ की पत्नी नफीसा बानो ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे पड़ोसी रंजिश में गालियां दे रहे थे। जब इसका कारण पूछा तो 5 से 6 लोग लाठी डंडा लेकर पहुंचे घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। घर के अंदर खाना बना रही बेटी मंतसा, सास मोमिना को लाठी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसमें मंतसा का हाथ टूट गया। बीच-बचाव के दौरान नफीसा, बेटी के सिर पर गंभीर चोट आई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बुधवार को नफीसा की तहरीर पर कंधई पुलिस ने ईशनपुर के मोहम्मद हमीद, अतीक, रफीक, जुम्मन, वकील अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...