फिरोजाबाद, मई 5 -- थाना टूंडला क्षेत्र में सोमवार अपराह्न दबंगों ने मामूली बात पर पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है। थाना टूंडला के राजा के ताल निवासी सोनू पुत्र रोशन लाल का पुत्र शिवम उर्फ शिवा गली में खेल रहा था। उसी दौरान मोहल्ले के ही बच्चों से उसका विवाद हो गया। विवाद काफी तूल पकड़ गया। दूसरे पक्ष से संजू और मैनेजर आ गए और उन्होंने एक राय होकर हमला बोल दिया। जिसके जिससे शिवा और सोनू घायल हो गए। मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। तभी हमलावर मौका देखकर धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...