फतेहपुर, मार्च 20 -- मलवा। पिता के साथ कस्बे से घर लौट रहे युवक को दबंगों ने बीच रास्ते पीट दिया बीच बचाव में पिता को भी मारा पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दबंग कैसे युवक को बाइक रोककर मारपीट कर रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उक्त थाना क्षेत्र के रावतपुर कोटिया निवासी पीड़ित युवक हिमालय सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ मलवां बाजार से सामान खरीदकर वापस घर जा रहा था, तभी रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसएसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...