नोएडा, जुलाई 13 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। प्लॉट पर कब्जा और गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सदरपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के कुछ दबंग और भूमाफिया उनके प्लॉट पर जबरन कब्जा करने चाहते हैं। बीते माह 28 जून को राजेंद्र प्रसाद अपने बेटे के साथ प्लॉट पर पेड़ कटवा रहे थे। इसके लिए संबंधित विभाग से अनुमति भी ली थी। उसी समय कमल किशोर, नरेश, रविंद्र, प्रेम और नरपत वहां पहुंचे। चारों नरपत के पुत्र हैं। पांचों ने शिकायतकर्ता को गाली देने लगे। आरोपियों ने कहा कि यह प्लाट उनका है और पेड़ कटवाने के लिए उनकी अनुमति क्यों नहीं ली। इसके बाद सभी आरोपियों ने राजेंद्...