गोंडा, अगस्त 2 -- बालपुर, संवाददाता। मामूली कहासुनी में दबंगों ने युवक की पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। इतने से संतुष्टि न मिलने पर उसके पैर की उंगलियों को ईंट से कुचल दिया। घायल युवक को मेडिकल कालेज गोंडा ले जाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायल युवक की उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रकरण कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर जाट के मजरे गडरियन पुरवा का है। यहां के ह्रदय राम पुत्र बलराज को दबंगो ने गाडाबंदी करके मरणासन्न कर दिया। घायल युवक के बडे भाई बबलू चौहान ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उनका छोटा भाई हृदयराम गांव के ही राम अनुज घर के पास स्थित अपने पुराने घर के पास बैठा था। तभी गांव के ही चार लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर घातक प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब ...