सुल्तानपुर, फरवरी 26 -- करौंदीकला। क्षेत्र के गंगापुर कला गांव निवासी कुसुम यादव पत्नी दयाशंकर यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सुबह लगभग 7:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी रामदास, मालती देवी व वंश ने सरहंगई व दबंगई के बल पर जबरन उसके घर आकर गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। गुहार सुनकर बीच बचाव करने आए पति दयाशंकर को भी उक्त लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा है। जिससे उनको भी चोटें आई हैं। अन्य ग्रामीणों के बीच-बचाव पर सभी दोबारा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि पीडित का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...