बदायूं, अगस्त 12 -- दातांगज कोतवाली इलाके के सलेमपुर गांव में पंचायत सहायक के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत युवक ने ड्यूटी के दौरान महिला पंचायत सहायक को गंदी गालियां दीं और थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर वह साथियों को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और महिला समेत परिवार के लोगों की पिटाई कर दी। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। पंचायत सहायक ममता प्रजापति पत्नी प्रेमशंकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जुलाई की शाम करीब पांच बजे वह पंचायत घर पर ड्यूटी कर रही थीं। इसी दौरान राजपाल पुत्र केदार शराब के नशे में पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने गाल पर जोर से थप्पड़ मारा। इसके बाद ममता भागकर घर पहुंचीं। थोड़ी देर बाद राजपाल अपने साथियों कामता पुत्र नरेशपाल और नरवीर पुत्र रामेश्वर के साथ घर में ...