मैनपुरी, अप्रैल 23 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क में दबंगों ने निर्माणाधीन मकान को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया। मकान निर्माण करा रहे अधेड़ को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे भाग निकले। घटना को लेकर दोनों ही पक्षों में तनाव बना हुआ है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क निवासी रामकिशन पुत्र सरनाम सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि दबंगों ने निर्माणाधीन मकान पर ट्रैक्टर से टक्कर मारी। लकड़ी की बल्लियों से ईंटे गिराई। जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी तो वह मौके से भाग निकला। आरोपियों ने लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर ग्रामवासी सुशीला, मीता, रीना, मुन्नी देवी, सीमा, राममूर्त...