बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता सिकहुला-बरुआ संपर्क मार्ग पर दबंगों ने रास्ते से निकलने के विवाद में बाइक सवार युवक पर नशे की हालत में फायर झोंक कर फरार हो गए। घायल को युवक को मेडिकल कॉलेज और वहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जसपुरा पुलिस ने थाना क्षेत्र में घटना होने से इंकार किया है। उधर, थाना सुमेरपुर पुलिस मामले से अभी तक अंजान बनी हुई है। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी ग्राम प्रधान छेंदीलाल ने बताया कि गांव निवासी विजय निषाद अपने एक साथी के साथ बाइक से मंगलवार देर शाम करीब 8.30 बजे सिकहुला जा रहा था। सिकहुला और बरुआ के बीच ब्रह्मा के बोर के पास सामने से बिना नंबर की बाइक से आ रहे लोगों से रास्ते में निकलने को लेकर विवाद हो गया । जिससे नशे की हालत में बाइक सवारों ने विजय के ऊपर फायर झोंक दिया। उसकी जा...