जमुई, जून 28 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता दबंगों द्वारा हर घर नल का जल आपूर्ति हेतु बिछाए जाने वाला काम को रोका तो नल के जल से वंचित परिवार ने ग्रामीण सड़क पर बांस बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सारही मंडल टोला का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत उक्त गांव में हर घर शुद्ध नल का जल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाया जा रहा है। जिसमें यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि कोई परिवार इससे वंचित न रहे। लेकिन गांव सारही में दबंगों ने अपने घर के बाद पाइप बिछाने से रोक दिया। काम रोकने के बाद वंचित परिवार ने अपने घरों के सामने बांस व बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर विरोध शुरू किया। सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस गांव पहुंच कर दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनी। उसके बाद पाइप बिछाने से रोकने वाल...