बांदा, दिसम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता खाली ट्रैक्टर लेकर आ रहे दबंगों ने दो सगे भाइयों को रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर चार लोग ने मारपीट कर घायल दिया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र लल्लूराम ने बदौसा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पांच दिसंबर की रात ट्रैक्टर में ईटा व लोहे के दरवाजा लेकर विजय पाल यादव निवासी मधुवा पुरवा चंदौर गया था। ईंटा खाली करने के बाद वह ट्रैक्टर लेकर वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में लाला, लवलेश, कमल यादव, सम्पत पत्नी बुद्वविलास ने गाली गलौज कर उसे पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे लाठी से पीटकर घायल कर दिया। बचाने आए छोटे भाई जगदीश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट...