नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। लिंक रोड थाना क्षेत्र में दबंगों ने दुकानदार उसके कर्मचारी पर हमला करके घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। ब्रिज विहार कालोनी के रहने वाले इंदरपाल राज दुकान चलाते हैं। इंदरपाल के अनुसार वह रोड पर स्थित अपनी दुकान पर कर्मचारी विशाल के साथ चार नवंबर को काम कर रहे थे, तभी दबंग किस्म के लोग जीतू भाटी, मन्नू और उसका भाई बाबा भाटी एवं अमित उनकी दुकान पर अचानक आ गए। चारों ने बिना किसी बात के उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया। बचाव में आए उनके कर्मचारी के सिर भी दबंगों ने ईंट मार दी। उनकी नाक की हड्डी टूट गई, जबकि कर्...