लखनऊ, सितम्बर 10 -- पुलिस लाइन और चिनहट थाने में तैनात दो पुलिस कर्मियों की बाइक अनियंत्रित होने से हुए विवाद के बाद 15-20 दबंगों ने रॉड व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी का पैर तोड़ दिया और उसके साथी को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। घायल पुलिसकर्मी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हुसैनगंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चिनहट थाने में तैनात पुलिसकर्मी अमरदीप के मुताबिक वह मंगलवार देर रात पुलिस लाइन में तैनात साथी रजनीश कुमार के साथ आलमबाग में दोस्त समीर कनकी से मिलने जा रहे थे। जब यह लोग हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सौभाग्या इन होटल के पास बने कट के करीब पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक सामने आ गया। जिससे दोनों पुलिस कर्मियों की बाइक अनियंत्रित हो गई। इ...