कौशाम्बी, फरवरी 22 -- चरवा थाने के फरीदपुर गांव में बारात में शामिल महिलाओं से दबंगों ने अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडे और रॉड से दूल्हे के परिजनों पर हमला कर दिया। इससे दूल्हे के भाई समेत चार लोगों का सिर फट गया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिपरी थाने के दरियापुर मजरा रनिहापर गांव की निर्मला देवी पत्नी अमृत लाल ने बताया कि गुरुवार रात को उसके नाती शिव पूजन निवासी गिरिया खालसा की बारात चरवा थाने के फरीदपुर गांव गई थी। बारात में गांव के ही चार युवक बिना निमंत्रण के आ गए। आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ अश्लीलता करने लगे। विरोध करने पर वह लोग गाली गलौज कर लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर दिया। हमले में दूल्हे के भाई अर्जुन, प्रदीप, हरिकेश और जीजा...