बुलंदशहर, मई 13 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के पास रोड स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर बैठे दिव्यांग रिक्शा चालक से दबंगों ने आकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोमवार की शाम पहासू रोड स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मारपीट का करीब 1 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिव्यांग अपना रिक्शा एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खड़ा कर बैठा हुआ है। यह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान उसके भाई की है। इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर लाठी डंडों से दिव्यांग की पिटाई कर दी। बचाव करने आई उसकी मां और भाई से भी मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में सचिन, वीरेंद्र और माया सैनी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुकान के...