हापुड़, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में दबंगों ने दुकानदार और उनके भाई के साथ जमकर मारपीट कर तमंचा की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला रजनी विहार निवासी दयाराम शर्मा ने बताया कि दुकान पर बैठा हुआ था। वहां पर अभिषेक, तुषार, नीरज और सोनू तालियान ने आकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दुकान के अंदर से निकाल कर सिर में तमंचा की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर भाई नरेश आया तो उनके साथ भी मारपीट कर तमंचा की बट मारकर घायल कर दिया। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ...