बांदा, जनवरी 4 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बे में शनिवार को शाम चार लोग फुटवियर की दुकान में घुस गए और गालियां देते हुए दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने पत्नी व मां आईं तो उन्हें भी रॉड से पीटा। पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विजय कुमार गुप्ता कमासिन रोड प्रभाकर नगर बबेरू में जूता-चप्पल की दुकान खोले है। उसी मकान में रहते भी हैं। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को शाम तीन बजे कस्बा के चंद्रकांत पटेल व गोविंद गुप्ता दो अन्य लोगों के साथ दुकान में घुस आए। अकारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो लोहे की रॉड से कई बार वार किए। शोर सुनकर उनकी पत्नी व मां आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। चिल्लाने पर जब आसपास के दुकानदार आए और ललकारा तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने चंद्रकांत पटेल व गोविंद गुप...