बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- खुर्जा। गांव करौरा में दबंगों ने दिव्यांग की भूमि पर कब्जा कर लिया है। मामले में पीड़ित ने डीएम से शिकायत की है। गांव करौरा निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि वह दिव्यांग है। उसकी माता 64 वर्ष की विधवा महिला हैं। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उसकी करीब तीन बीघा भूमि पर कब्जा कर लिया। साथ ही उसकी जमीन में अपने ट्यूबेल की पानी की पाईप लाईन जबरदस्ती डाल दी। उसके खेत की सारी मेढ अपने ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट भी कर दी। उसकी जमीन में उक्त दबंग लोगों ने अपने धान का पुआल रखकर अपना पूरा कब्जा कर लिया है। आरोप है कि उक्त दबंग लोगों से अपनी जमीन कब्जामुक्त करने को कहा तो उक्त दबंगों ने लाइसेंसी हथियारों से उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने झूठे मुकदमे लगवाने की भी बात कही। मामले में पीड़ित ने पूर्व में एस...