बदायूं, अप्रैल 14 -- क्षेत्र के गांव दुगरैया में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव के बाद कई राउंड फायरिंग हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी गांव से फरार हो चुके थे। स्थिति को देखते हुए गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस हमले में एक तरफ की महिलाएं घायल हुईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में एक दिन पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गांव के रहने वाले रिफाकत अली और मोहम्मद शाहनवाज पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। बीते रोज भी दोनों में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों प...