बरेली, जुलाई 8 -- नवाबगंज। दबंगों ने एक युवक की छह माह पूर्व उसकी लात-घूसों से खूब पिटाई की। वीडियो भी बना ली। अब उन्होंने मारपीट की वीडियो वायरल की। युवक ने आरोपियों पर कार्रवाई को पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परेशान युवक ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला काहरान निवासी हेमंत सागर का आरोप है कि मार्च में कुछ दबंग ने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उसकी लात-घूसों से मारपीट कर उसकी वीडियो बना ली। बीते 21 जून को भी दबंगों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर घेर उसकी पिटाई की। युवक का आरोप है कि इन दबंगों चार माह पूर्व उसके पीटने की जो वीडियो बनाई थी। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। परेशान युवक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे परेशान युवक ने सीओ को...