उरई, जनवरी 15 -- उरई। मटर तोड़कर लौट रहे युवकों के साथ दबंगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। जिससे गंभीर चोटे आई हैं। शिकायतकर्ता ने कार्रवाई की मांग की। हदरुख के कृष्ण कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया बेटे खेत से मटर तोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के दवंगों ने रोक कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे जब गाली गलौज करने से मना किया। उससे नाराज होकर कुछ देर बाद चार-पांच साथियों के साथ घर पर आकर मेरे बेटों के साथ मारपीट कर दी।जिससे बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में इलाज चल रहा है पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...