कौशाम्बी, फरवरी 25 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के शोभना गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र स्व. निरंजन सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर पड़ोसी जितेंद्र पुत्र भैयालाल, उसके भाई शैलेंद्र, परिवार की गुड्डी देवी पत्नी अर्जुन, अनीता पत्नी धर्मेंद्र, श्यामलाल पुत्र रामऔतार व धर्मवीर पुत्र बच्चू पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान घर पर लगा दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया। एससी/एसटी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...