बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम तेलिया कुंड में एक दंपति को दबंगों ने पीट दिया। आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तेलिया कुंड गांव पीड़िता रेश्मा पत्नी महेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गांव के ही दिनेश पुत्र औसान, रमेश पुत्र द्वारिका, नरेश पुत्र अज्ञात और लगभग 12 अज्ञात लोग चार पहिया वाहन से उसके घर पहुंचे और दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जब रेश्मा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके पति को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह वे जान बचाकर घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद विपक्षियों ने अपने अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर घर को घेर लिया और जबरन घर में घुसकर फिर हमला किया। शोरगुल सुनकर ग...