बदायूं, मई 27 -- क्षेत्र के पुठी गांव में दबंगों की दबंगई से परेशान एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के कुछ लोग रंजिशन न सिर्फ उसके साथ मारपीट करते हैं, बल्कि अब उसके घर की सुरक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं। इसी कारण वे अक्सर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई बार इन लोगों द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट भी की जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रदीप का कहना है कि रविवार रात गांव के कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। इससे पहले भी कुछ लोगों ने उनके घर के कमरों में तोड़फोड़ की थी। लगातार हो रही इन घटनाओं...