लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता आशियाना में दबंगों ने प्लॉट की बाउंड्री तोड़ दी। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-एम निवासी देवेन्द्री के मुताबिक प्लॉट पर बाउंड्री बनी थी, जिसे विपक्षी जीवनलता, बबीता, चुन्नीलाल ने कुछ साथियों के साथ मिल कर गिरा दिया। विरोध करने पर आरोपित गाली गलौज करने लगे। सैन्यकर्मी से दोस्त ने 29 लाख ऐंठे लखनऊ, संवाददाता पीजीआई कोतवाली में सैन्यकर्मी से परिचित ने करीब 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पंचमखेड़ा निवासी सैन्यकर्मी मनोज कुमार ने दोस्त विनोद वीपी पर 29 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने मकान बनवाने के लिए रुपये लिए थे, जिसे वापस नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...