बदायूं, जून 21 -- बदायूं। तहसील सदर क्षेत्र के गांव पड़ौआ में न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा कराई गई सीमांकन और मेड़बंदी को गांव के दबंगों ने जबरन ट्रैक्टर से उखाड़ दिया। इस प्रकरण में पीड़ित किसान चरन सिंह की तहरीर पर सिविल लाइंस कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। चरन सिंह पुत्र रामचंद्र का कहना है कि कुछ जमीन को लेकर विवाद में उपजिलाधिकारी सदर बदायूं ने 27 मई 2025 को सीमांकन व कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में राजस्व टीम ने 15 जून को मौके पर जाकर मेड़बंदी कर कब्जा दिलाया। लेकिन 17 जून की सुबह गांव के नत्थूलाल पुत्र अंगद, गुड्डू पुत्र नत्थूलाल व सतानो देवी ने मिलकर तार, ठिये उखाड़ दिए और मेड़ ट्रैक्टर से जुतवा दी। इसके बाद चरन सिंह अधिकारियों से शिकायत की। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है...