गंगापार, मार्च 6 -- घूरपुर। क्षेत्र के सेमरा कलबना गांव निवासी एक स्थानीय ठेकेदार ने पड़ोसी गांव के कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और कार में तोड़फोड़ करने की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कलबना गांव निवासी जसवंत सिंह पुत्र स्व अमृत लाल जो जसरा ब्लॉक में ठेकेदारी का काम करते बुधवार की देर शाम घूरपुर करमा रोड स्थित नहर के पास स्थित अपने दुकान के सामने अपनी कार में बैठकर कुछ लोगों का हिसाब कर रहे थे। इसी बीच कुछ दबंग किस्म के लोग आए और कार पर ईंट पत्थर से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त करने लगे। जब ठेकेदार जसवंत सिंह ने गाड़ी से उतरकर विरोध किया तो उनके ऊपर भी उक्त लोग हमलावर हो गए और वार करने लगे तो जसवंत सिंह वहां से भाग निकले। इस बीच उनके हाथ में भी चोट लग गई। मामले की लिखित शि...