कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के फरीदपुर चकताजपुर निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि गांव में ही उसका खेत है। विपक्षियों ने 30 नवंबर को ट्रैक्टर लगाकर कब्जे के लिए खेत जोतवा दिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की। दोबारा खेत की तरफ दिखने पर गोली मार देने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कृष्ण उर्फ सोरा, मल्लू, पप्पू, हसीन व छोटन यादव निवासी उजिहिनी खालसा के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...