रिषिकेष, फरवरी 23 -- डोईवाला कोतवाली क्षेत्र स्थित बिजली जौली में जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर दो भाइयों से मारपीट की गई। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्राली से तोड़फोड़ भी की। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक नकुल तोमर निवासी बिजली जौली, डोईवाला ने तहरीर दी। बताया कि बीते 21 फरवरी को 33 लोग बिजली जौली में उनकी जमीन पर आ धमके। कब्जा करने की कोशिश में उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली से तोड़फोड़ की। इसका विरोध करने पर आरोपी उन्हें और उनके भाई पीयूष को लाठी-डंडों से पीट कर जख्मी कर दिया। बीच बवाव में आई परिवार की महिला सदस्यों को भी नहीं बख्शा। उनके साथ भी बदसलूकी की और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरो...