बागपत, अगस्त 2 -- बागपत शहर के पक्का घाट के निकट दबंगों ने एक अधिवक्ता की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाना शुरू कर दिया है। अधिवक्ता ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी है। अधिवक्ता ने इस संबंध में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और दबंगों पर कार्रवाई करने और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने डीएम अस्मिता लाल को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने डीएम को बताया कि बागपत निवासी अधिवक्ता गजेंद्र सिंह ने वर्ष 2008 में ब्रहम सिंह पुत्र बारू सिंह निवासी बागपत से जमीन खरीदी थी। तभी से वह उस जमीन पर काबिज चले आ रहे हैं, लेकिन तीन लोग जोकि दबंग किस्म के हैं, उनकी जमीन पर लगात...