अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- n एसएसपी के आदेश ापर आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा खैर, संवाददाता। कस्बे के सोमना बाईपास रोड स्थित रसूलपुर मोड़ पर बैल्डिंग की दुकान को जबरन बंद कराए जाने के मामले में एसएसपी के आदेश पर तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहल्ला शराफान निवासी नूरजहां बेगम पत्नी मोहम्मद पुकार ने बताया कि उनके पुत्र सोनू व लियाकत की रसूलपुर मोड़ पर बैल्डिंग की दुकान है। आरोप है कि 8 दिसंबर को कुशल चौधरी, आनंद, अभय तथा कुछ अज्ञात लोग कार से दुकान पर पहुंचे। आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडे व चाकू थे। उन्होंने जबरन दुकान में ताला डाल दिया और दोबारा दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने सोनू व लियाकत के साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी क...