लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- थाना क्षेत्र के तकियापुरवा गांव में जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का छप्पर आदि उजाड़ डाला। उसने कई नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसमें महिलाओं को मारने-पीटने व अपशब्द बोलने का भी आरोप लगाया गया है। तकियापुरवा निवासी रामऔतार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्होंने तीस सालों से अपने कब्जे वाली जमीन पर छप्पर डाला था। इसे गांव के राजाराम, विनोद, नरेश, रामपाल, कृपाशंकर, कपिल, नितिन और कुछ अन्य लोगों ने नोचकर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर अपशब्द कहते हुए उसे पीटा तथा मरवा डालने की धमकी दी। बीच-बचाव करने आई दोनों बहुओं को भी पीटा। गर्भवती बहू वंदना को काफी चोट आई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...