मैनपुरी, सितम्बर 13 -- खेत से घर लौट रहे युवक तथा उसके ताऊ के लड़के पर गांव के ही दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज होते ही आरोपी गांव से भाग निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम पढ़ीना निवासी भूपेंद्र पुत्र अल्केश ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने खेतों से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में उसके प्लॉट के निकट गांव के ही दबंग मिल गए और उन्होंने उसे और उसके ताऊ के लड़के उपेंद्र के साथ गाली गलौज करके मारपीट की। शोरगुल होने पर आरोपी तमंचे लहराते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि घटना की तहरीर पर मोहित, नानक चंद्र, प्रबल प्रताप, अनुराग पुत्रगण आसाराम के खिलाफ मारपीट, घायल करने और मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकद...