फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- थाना जसराना क्षेत्र मे एक व्यक्ति के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। मारपीट के पीछे कुछ दिन पहले अपने दफ्तर में बैठकर शराब पीने की मना करना प्रमुख वजह बताई जा रही है। आरोपियों ने सीने पर तमंचा रख फायर भी किया, लेकिन फायर मिस होने से बड़ी वारदात होने से बच गई। पीड़ित ने पुलिस में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बेलमपुरी निवासी अमित कुमार गुप्ता पुत्र बंगाली बाबू का कहना है कि बीते दिनों वह अपने दफ्तर में बैठा हुआ था। इस दौरान पंकज शुक्ला, राघवेंद्र, पारस बघेल आए तथा दफ्तर में बैठ कर शराब पीने का दबाव बनाने लगे। अमित ने जब उनसे मना किया तो उन्होंने अभद्रता की तथा बाद में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोप है शनिवार को पारस, पंकज, निक्शू दो अन्य लोगों के साथ में आए। उस वक्त अमित अपने दफ्तर में नहीं थे तो गाली...