फिरोजाबाद, जून 22 -- करीब सवा महीने पहले दबंगों ने गांव कायथा में घुसकर एक परिवार के साथ में मारपीट की। पीड़ित मुकदमे के लिए थाने के चक्कर काटता रहा। नारखी पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण तो कराया, लेकिन दबंगों के दबाव में मुकदमा नहीं लिखा। पीड़ित पक्ष ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया तो अब थाना नारखी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। थाना नारखी के गांव कायथा निवासी शांति देवी का कहना है कि वह पांच मई की सुबह नौ बजे घर के आंगन में खाना खा रही थी। इस दौरान गांव के ही संजय शर्मा, मनोज शर्मा, पूजा, नेहा, अंशू एवं अन्नू हाथो में लाठी डंडे लेकर आ गए। उन्होंने घर में आते ही बेटे दीपक के संबंध में पूछते हुआ कहा कि वह बहुत बड़ा नेता बनता है, आज हम उसे सबक सिखाएंगे। शोरगुल सुनकर बेटा दीपक घर से बाहर आया तथा उसने गाली देने से मना किया तो मनोज न...