लखनऊ, नवम्बर 24 -- बीबीडी इलाके में दबंग ने साथियों संग घर में घुसकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। बहन बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खींचकर अश्लील हरकतें की। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी पीड़ितों को धमकाते हुए भाग निकले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की एक युवती के मुताबिक 18 नवंबर को वह और उसका भाई घर में थे। माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। इस बीच रात आठ बजे गांव निवासी सुनील का रिश्तेदार राजेश कुमार यादव अपने पांच साथियों संग गेट खोलकर घर में घुस आया। कारण पूछने पर आरोपियों ने पीड़िता के भाई की पिटाई शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर वह बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने मदद के लिए लोगों को पुकारा तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों को आता देख आरोपी...