गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा। कोतवाली नगर क्षेत्र में दबंगों ने एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ और मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सोनू और राहुल सहित 5 लोगों ने उनके घर पर हमला किया और मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि उनके कारीगर शिवम उर्फ छोटू की मोटरसाइकिल सोनू की मोटरसाइकिल से टच हो गई थी। इसके बाद सोनू और उसके साथियों ने शिवम और पीड़ित के भाई सुशील पर हमला कर दिया। जब पीड़ित के भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो राहुल ने उनके सर पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। शाम को सोनू और उसके साथियों ने उनके घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...