बुलंदशहर, फरवरी 21 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में दबंगों ने एक घर में घुसकर दंपति पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दंपति की जान बचाई, जिसके बाद आरोपी उन्हें हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव सुनहरा निवासी इमराना पत्नी कदीर ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। 19 फरवरी की दोपहर दूसरे पक्ष के आरोपी तौसीन, इकराम, मोहसिन, रहीश आदि उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उसे एवं उसके पति कदीर पर लाठी-डंडे एवं लात-घूंसों से हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उनकी जान बचाई। इसके बाद आ...