सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- लंभुआ,संवाददाता। जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर एक परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरिबंश गांव में परशुराम द्विवेदी तथा जगदंबा द्विवेदी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह में जगदंबा दुबे के घर में घुसकर परशुराम दूबे के घर वालों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि परशुराम, अशोक कुमार, सत्यम, शिवराम, शिवम, सुंदरम, बृजेश, सरिता, कांति देवी, सपना तथा चार अज्ञात लोग मुंह बांधकर जगदंम्बा के घर में घुस गए और परिवार के लोगों को मारा पीटे। जिसमें जगदंबा तथा उनकी पत्नी मंजू व पुत्र कुलदीप द्विवेदी पुत्री चांदनी, स्मिता, पुष्पा तथा विद्...