बदायूं, अगस्त 31 -- थाना क्षेत्र के गांव सिसईया के रहने वाले कमलेश शर्मा का आरोप है कि गांव के कुछ लोग लाठी-डंडा व सरिया लेकर घर में घुस गए। दबंगों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी जबरन गेट तोड़कर उसके घर में घुस गए और घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ दिया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया। घर में उसके साथ बैठी साक्षी को भी चोट आई हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर हेम सिंह, अजीत, नानकराम, छोटे, सज्जन, नरेश, मुकुट, देवेंद्र और प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी ह...