बरेली, मई 15 -- फतेहगंज पश्चिमी। गांव सोरहा के अबरार हुसैन ने एक दशक पूर्व मकान बनाते समय गली पर भी लिंटर डाल दिया था। उस समय किसी ने विरोध नहीं किया था। बुधवार दोपहर में गांव के छह लोग पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने अवैध असलहा दिखाकर अबरार को कमरे में बंदकर दिया। उनके साथियों ने मशीन से गली के ऊपर का पूरा लिंटर तोड़ दिया। एसओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए। अबरार ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...