बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। दबंगों ने एक व्यक्ति की दीवार गिरा दी। आरोपियों ने मजदूर से मारपीट कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। वहां काम करने के बदले आरोपियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। इस मामले में थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बभिया निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका खेत गाटा संख्या 599 गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसकी तहसील से पैमाइश कराई जा चुकी है। उनके पास इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने खेत की बाउंड्री का निर्माण शुरू कराया तो 19 नवंबर को गांव का ही रामसिंह, राजवीर, कल्लू सिंह, बागेश सिंह, रवि सिंह, परमेंद्र सिंह और दो-तीन अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे। आरोपियों ने मारपीट कर काम कर रहे मजदूरों को भगाकर निर्माण कार्य बंद करा दिया। वहां बनाई गई दीवार भी गिरा दी। उन्हें...