हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। मंझिला थाना क्षेत्र के औड़ेरी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह ने गावं के ही ¨चार लोगों पर उनकी निर्माणाधीन दुकानों को जबरन गिराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया उसकी दुकानों का मामला न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद एक नवंबर को विपक्षीगण ने एक राय होकर रात में ट्रैक्टर लगा कर दुकानें गिरा दीं। वहीं पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा कायम कर अब तक न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और न ही ट्रैक्टर को सीज किया है। बताया कि जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप चुके हैं पर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...