हापुड़, मार्च 19 -- घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए परिजनों से मारपीट और युवक के सिर में ईंट से हमला कर आरोपियों ने चुप न बैठने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर की शबनम ने थाने में शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के ही चार दबंग युवक गाली गलौज करते हुए जबरन उसके घर में घुस आए। जिन्होंने गृहस्थी से जुड़े सामान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी, जिसका विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट कर डाली। भाई सुहेल को बचाने आई बेटी नरगिस को थप्पड़ मारते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। शोर मचाने पर आए पड़ोसियों को देख आरोपियों ने घर से जाते समय बेटे सुहेल के सिर में ईंट से हमला कर दिया। जिसे गंभीर हालत में स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया है। पीडि़ता ने नामजद आरोपियों ...