भागलपुर, जून 9 -- गोराडीह प्रखंड के भोजपुर गांव में दबंगों द्वारा नाला बंद कर देने से मुख्य सड़क पर पिछले 15 दिनों से भारी जलजमाव था। जिससे सड़क पर और विद्यालय परिसर में करीब दो फीट पानी जमा हो गया था। जिससे ग्रामीणों के साथ राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। कई लोग पानी में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। लेकिन कोई भी उक्त दबंग के खिलाफ बोलने की साहस नहीं कर पा रहे थे। जब इसकी खबर प्रमुखता से हिन्दुस्तान अखबार में छपी तो दबंगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद रविवार को बंद किए गए नाले के मुंह को खोला दिया गया। इसके बाद सड़क से सारा पानी हट गया। वहीं जलजमाव हटने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...